¡Sorpréndeme!

Akhilesh Yadav का Yogi Adityanath पर ब़ड़ा हमला |SP| BJP| Bulldozer action | वनइंडिया हिंदी

2024-11-09 33 Dailymotion

समाजवादी पार्टी (SP)के अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने फिर यूपी (UP)के सीएम (CM)योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर हमला बोला है। लखनऊ में एक कार्यक्रम में बोलते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)पर निशाना साधा...अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कपड़ों से नहीं बल्कि वचन से योगी होता है।उन्होंने कहा कि हमारे यहां कहा जाता है कि जो जितना कम बोलता है वो उतना ही बड़़ा संत होता है..लेकिन यहां तो सब उलटा ही हो रहा है। साथ ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि समाज में झगड़े कराए जा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि.जो अपने से ब़ड़ा किसी को नहीं समझते हैं...वो कैसे योगी हैं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि संतों में झगड़ा कराया जा रहा ...सरकार के लोग मिलकर ये काम कर रहे हैं ।

#AkhileshYadav#YogiAdityanath#UP#UPGovernment#SP#BJP#Bulldozeraction#UPCM